कठूमर।दिनेश लेखी। लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव सुनारी में युवाओं को कंपटीशन की तैयारी करने के लिए गांव में ही पुस्तकालय खोला गया।
ऊर्जा वैज्ञानिक सीताराम ने बताया कि गांव और देश की तरक्की को चाहिए एक नया नज़रिया यही बात जो छोटे से गांव सुनारी,तहसील लक्ष्मणगढ़, जिला अलवर की युवा पीढ़ी ने मिलकर सिद्ध किया ।
समय की जरूरत को मद्देनजर रखते हुए सुनारी गांव के युवा लोगों ने रविवार 13 फरवरी 2022 को कॉम्पिटीशन एग्जाम्स के लिए गांव में ही पुस्तकालय की शुरुआत कर सहभागिता की एक मिशाल पेश की
और वाकई ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। जो अतुलनीय है।, प्रशंसनीय है।
इधर दिल्ली पुलिस में कार्यरत रमेश ने बताया कि गांव के होनहार बच्चों को कंपटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए पुस्तकालय की शुरुआत करना अन्य गांवो के लिए भी एक अच्छा संदेश है। सभी ग्रामीण युवा साथियों ने मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को बेहतर ढंग से समय पर बना सके इसके लिए यह लाईब्रेरी बहुत सहायक सिद्ध होगी।
ऊर्जा वैज्ञानिक सीताराम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुऐ कहा की एक साथ विकास की कल्पना करना ही सच्ची शिक्षा है।और यकीनन आने वाले भविष्य में इसका सुखद परिणाम देखने को मिलेगा । पे बेक टू सोसाइटी का नायाब नमूना ग्रामवासियों को अच्छा लगा।