कठूमर। दिनेश लेखी। उपखंड क्षेत्र की बसेठ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवो के संग के गुरूवार को एक दिवसीय शिविर स्थानीय सरपंच राजेन्द्री की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने बताया कि शिविर मे पंचायत के लोगों ने शिविर मे पहुँच कर विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों को मौके पर ही निस्तारण कराया। जिसमें करीब 22 विभागों ने अपनी भागीदारी दी। विभागों के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कुछ विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
इधर तहसीलदार कठूमर ने खातेदारों के नाम में शुद्धिकरण किया और कैंप में विभिन्न विभागों ने अपने अपने कार्यों को मौके पर ही निपटाया तथा
इधर विकास अधिकारी समय सिंह मीणा ने बताया कि कैंप के दौरान 78 पट्टे मौके पर ही जारी किये और महानरेगा के 22 जॉब कार्ड जारी किए और 5 प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों की स्वीकृति जारी की गई।अन्य कार्य जैसे जन्म मृत्यु पंजीयन,विवाह पंजीयन बनवाने की मौके पर ही स्वीकृति दी गई सभी लाभार्थियों को मौके पर ही प्रमाण पत्र वितरित किए।