संवाददाता योगेश तिवारी
बाराबंकी ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छेदा भ्रस्टाचार व लूट का अड्डा बनता जा रहा है।यहाँ पर तैनात एनएम द्वारा आये दिन डिलीवरी के मामले में अवैध वसूली का मामला सामने आता रहा है निजी प्राइवेट अस्पतालों की मिलीभगत से सारा खेल खेला जा रहा है परंतु संबंधित अधिकारियों व प्रभारियों के कानों में जूं तक नही रेंगती।ताजा मामला पीड़ित भुक्तभोगी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपने दर्द को बयां किया है।।।
जी हां ब्लाक सूरतगंज के ग्राम परसुरामपुर मजरे जगतपुर निवासी इंदर कुमार पुत्र बाबूलाल दिए गए प्रार्थना पत्र में दर्शाया है कि मेरी पत्नी खुशबू को प्रसव पीड़ा हुई तो नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छेदा शनिवार को प्रशव कराने हेतु लाए थे यहां पर तैनात एनम रीता वर्मा के द्वारा प्रसव कस्बे के करण नर्सिंग होम में प्राइवेट भेज दिया जहां प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई जिसकी शिकायत पीड़ित भुक्तभोगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर एनम रीता वर्मा और झोलाछाप अवैध क्लिनिको के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही करने की मांग की हालांकि अब देखना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों व अवैध क्लिनिको के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं।।