तुलसी कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर। रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के मनहट में रूपा पांडे पत्नी स्व० अश्वनी कुमार पांडे निवासी फ़ुरसतपुर कुशीनगर ने आरोप लगाया है की सितंबर 2022 में मैंने मनहट में ज़मीन लिया है जिसपर गोरखपुर पुलिस अपना गेट बंद कर बाउंड्री चलाने का दबाव बना रही है।
रूपा पांडे ने बताया की मैंने मनहट में 990 स्क्वायर फीट ज़मीन सितंबर 2022 में मंजु सिंह से लिया था मेरे मकान के उत्तर तरफ़ रास्ता है जिसपर अशोक सिंह, राजेश पांडे व श्यामसुन्दर ओझा ने मिलकर बाउंड्री करवा लिया था जिसपर मैंने उक्त लोगो से अनुरोध किया कि बाउंड्री हटवा ले सभी लोग पहले तैयार थे लेकिन जब काम चालू हो गया तो मुकर गये जिसपर मैंने सिटी मजिस्ट्रेट को तहरीर दिया जिसपर सिटी मजिस्ट्रेट ने उभय पक्ष को अवरोध हटाने के लिए आदेशित किया था जिसपर उभय पक्ष के राजेश पांडे ने मुझसे कहा की आप लोग दीवाल हटा लीजिए मैं नहीं रहूँगा जिसपर दीवाल हटा लिए दीवाल हट जाने के बाद मौक़े पर पहुँचकर गोरखपुर पुलिस प्रताड़ित कर रही है और रास्ता बंद करने का दबाव बना रही है। अगर रास्ता बंद हो गया तो हम लोग घर से निकल नहीं पायेंगे मेरे पति व ससुर का स्वर्गवास हो चुका है घर में मैं मेरे दो बच्चे और सासु माँ रहती है पुलिस के इस व्यवहार से मेरा पूरा घर डरा हुआ है।