तुलसी कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर मुख्यमंत्री के गृह जनपद में एक गरीब ने स्कूल चलाने के लिये दिया था रास्ता अब उसी गरीब के पूरे ज़मीन पर अवैध रूप से क़ब्ज़ा करने की कोशिश ।
पीड़ित गरीब व्यक्ति ने दो साल से न्याय की गुहार लगा रहा है लेकिन अभी तक नही हुई कोई सुनवाई
गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल डुमरी नम्बर २ खपड़हवा टोला निवासी इंद्रासन पुत्र स्वर्गीय रूपई अपने ग्राम सभा के पट्टे की ज़मीन पर साँठ साल से क़ब्ज़ा है ।कुछ साम्रांत व्यक्तियों के साथ ओमप्रकाश यादव पुत्र भूल्लन यादव निवासी जंगल डुमरी नम्बर १ टोला डिहवा ने एक स्कूल को खोलने के लिए रास्ता माँगा था इंद्रासन ने कुछ साम्रांत व्यक्तियों की बात मानकर अपने ही ज़मीन में रास्ता दे दिया जिस स्कूल का नाम स्कूल दिव्यज्योति इंटर कालेज है ।लेकिन इंद्रासन को ये नही पता था कि रास्ता देने के बाद उनकी पूरी ज़मीन से हाथ धोना पड़ेगा
इंद्रासन अपनी लड़की की शादी के लिए झोपड़ी उजाड़कर सीमेंट्सिट रखना चाहतें थे लेकिन दिव्यज्योति इंटर कालेज के प्रबंधक ओमप्रकाश यादव ने निर्माण कार्य को रोका और कहा की ये पूरी ज़मीन मेरी है
मुख्यमंत्री के गृह जनपद में गरीब का कोई सुनने वाला नही है न्याय के लिए दर दर भटक रहा है गरीब