गोरखपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर। बिहार सिवान से आए हुए एक व्यक्ति का कैंट थाना क्षेत्र ऑटो में बैठकर राजघाट थाना क्षेत्र के घंटाघर बसंतपुर में उतर गए जिनका बैग में रखा 145000 जरूरी कागजात के साथ आटो टेंपू में छूट गया था जिसे सीसी कैमरे की मदद से राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर चौकी प्रभारी ने तत्परता के साथ सीसी कैमरे की मदद से टेंपो चालक से 145000 नगद जरूरी कागजात कपड़े इत्यादि बरामद कर पीड़ित अरविंद गुप्ता पुत्र भरत प्रसाद गुप्ता निवासी सिवान बिहार को सुपुर्द किया इस सराहनीय कार्य के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार ने चौकी प्रभारी बसंतपुर डॉ आशीष तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया। पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि सिवान बिहार से अरविंद गुप्ता पुत्र भरत प्रसाद गुप्ता अपने बेटे के इलाज करने के लिए गोरखपुर आए थे जो गोलघर थाना कैंट से ऑटो में बैठकर घंटाघर राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर में उतर गए अरविंद के बैग में रखा 145000 रुपया कागजात कपड़े ऑटो में ही छूट गए जब कुछ देर बाद जानकारी हुआ तो रोते बिलखते हुए बसंतपुर चौकी पर पहुंचे पीड़ित अरविंद गुप्ता को सांत्वना देती हुए चौकी प्रभारी बसंतपुर ने हमराही फोर्स की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए त्रिनेत्र आई टी एम एस के मदद से संबंधित ऑटो की जानकारी प्राप्त करते डेढ़ घंटे के अंदर खोया हुआ बैग 145000 नगद व अन्य सामान सहित बरामद करते हुए पीड़ित व्यक्ति को सकुशल लौटा दिया पीड़ित व्यक्ति अरविंद गुप्ता ने गोरखपुर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया कि पुलिस ने जो आज हमारी मदद की है उसे आजीवन नहीं भूलेंगे अगर यह पैसा हमें नहीं मिलता तो अपने बच्चे का हम इलाज नहीं करा पाते हैं आज पैसा पुलिस द्वारा खोज कर हमें दे दिया गया जिससे हम अपने बच्चे का इलाज करा पाएंगे गोरखपुर पुलिस को कितना धन्यवाद दिया जाए वह कम है।