पनवाड़ीे/महोबा – पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह द्वारा मिशनशक्ति फेज 3.0 अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं को महिला अपराधों के प्रति जागरूक, स्वाबलम्बी व आत्म रक्षा के प्रति जागरुक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं । थाना पनवाडी प्रभारी निरीक्षक शिवआसरे के नेतृत्व में टीम द्वारा कस्बा पनवाड़ी मे चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं/ छात्राओं को स्वावलम्बी, उनमें सुरक्षित परिवेष की अनुभूति, जनजागरूकता, आत्मरक्षा की कला पैदा करने के लिए ,महिला हेल्पलाइन-1090, यूपी-112, 181 तथा कानून की धाराएं जैसे-बाल संरक्षण अधिनिमय आदि एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारियां देकर जागरूक किया गया तथा बालकों/नवयुवकों आदि के साथ संवाद स्थापित कर अपराधों से दूर रहने तथा अपने आसपास तथा समाज में स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपने गांव की महिलाओं बच्चियों की सुरक्षा के संबंध में अवगत कराते हुए उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी तय करते हुये बताया गया कि आपके आस-पास यदि कोई अपराध में संलिप्त है या बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं से छेडखानी करता है तो अपने थाने में बने महिला हेल्प डेस्क पर इसकी सूचना दें । महिलाओं एवं बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी की गयी तथा महिला सशक्तिकरण एवं महिला अपराधों एवं उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी जा रही है तथा एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग के दौरान शोहदों एवं बेवजह घूम रहे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है ताकि भविष्य में दोबारा ना करे ।