कठूमर । दिनेश लेखी। कस्बे में सोमवार को ईसर गणगौर माता का विधि विधान से पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को लक्ष्मणगढ बस स्टैंड से पूर्व विधायक रमेश खींची व मंडी चेयरमैन सतीश चौधरी और सरपंच शेरसिहं मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की।
ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुंदर गर्ग ने बताया कि कस्बे में प्राचीन काल से गणगौर मेला भरता चला आ रहा है। इसी उपलक्ष में सोमवार को गणगौर माता की शोभायात्रा के साथ साथ करीब 30 झांकियां और हाथी की शाही सवारी गाजे बाजे के साथ निकाली गई
कस्बे में गणगौर मेले पर पहली बार झांकियों में मुख्य आकर्षक हाथी पर बैठे इंद्र भगवान के रूप में बालक ने झांकी मे हिस्सा लिया जो गांव में चर्चा का विषय रहा। झांकियों के साथ-साथ बैंड बाजे, डीजे, ढोलक भांगडा पार्टी, घोड़ी तथा कस्बे के विभिन्न समाजों ने अलग-अलग तरीके से अपनी समाज की झांकियां भी सजाई। कस्बे में शांतिपूर्ण तरीके से समूचे गांव में झांकियां निकाली गई जिसमें पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। तथा उपसरपंच मेवाराम श्यामसुंदर व समस्त वार्ड पंच एवं ग्राम वासियों ने मेला में व्यवस्था बनाए रखी।
इस मौके पर जाटव समाज अध्यक्ष महेश जाटव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजेंद्र चौधरी, सतीश पाराशर ,विनोद मसारी, सतीश भाटी ,विकास भारद्वाज ,रामबाबू शर्मा, सिप्पी सोनी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।