प्रयागराज छिवकी दिनाँक:३० अप्रैल दानापुर से चलने वाली विशेष ट्रेन ( जिसमे स्पेशल सुपरफास्ट के नाम से यात्रियों को ठगा जा रहा हैं
ट्रेन नंबर ०१४१० दानापुर से एलटीटी अधिकतम मूल्य पर किराया देकर यात्री येन केन प्रकार किसी तरह से अपनी सुविधा के लिए अधिक मूल्य पर इस ट्रेन का टिकट लेता है रेल प्रशासन के खोखले वादे के कारण आम आदमी अपने वतन से मुंबई आने के लिए जो रेल टिकट खरीदता है वह रेल प्रशासन के सुविधा मुहैया कराने का इंतजार करके बैठा रहता है लेकिन सुविधा के नाम पे कुछ नही है जिस देश को आजाद होकर ७७ वर्ष पूरे हों गए जनता वही झूठे वादे के कारण परेशान हो रही है जब रेलवे प्रशासन के पास कोई समुचित व्यवस्था नही है ग्रीष्म कालीन (स्पेशल ट्रेन) क्यो चलाता है जिसका ना कोई पता है ना कोई ठिकाना इसी विषम परिस्थिति में प्रत्यक्ष दर्शी हिंदुस्तान प्रहरी के चीफ ब्यूरो वरिष्ठ पत्रकार लाल शेखर सिंह ने इसी ट्रेन मे ( ०१४१०) यात्रा के दौरान तमाम यात्रियों से बात चीत किए सभी यात्रियों ने असुविधा के बारे में रेल प्रशासन को धिक्कारते हुए तमाम बाते कही, घटना प्रयागराज छिवकी स्पेशल २४ घंटे से ज्यादा लेट आ रही है
रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराना चाहते है रेल में चलने वाला आम आदमी मामूली पैसे लेकर अपने बाल बच्चो के साथ चलता है २५ से ३० घंटे खुली हवा में स्टेशन पर रुकता है कड़कती धूप मे ४४°c तापमान में खुले प्लेटफार्म पर अशाह्य पीड़ा सहते हुए इस प्रशासन की बर्बरता को सह रहा है और वह तो और बार बार पूछ ताछ सहयोग केंद्र पर यात्री पूछता है वहा पर बैठे कर्मचारी किसी प्रकार का सहयोग नहीं करते है उल्टा हसते है , रेल प्रशासन से करबद्ध निवेदन है। ग्रीष्म कालीन व्यवस्था नही है ग्रीष्म कालीन समय में ये स्पेशल ट्रेन जिसमे कोई सुविधा नहीं है सभी स्पेशल ट्रेनों यही हाल है जब पेट्री कार नहीं है जंगल में जाके रोकते हैं किसी बड़े हादसे का जिम्मेदार कौन होगा क्यो झूठे लॉलीपॉप भोली भाली जनता को दिया जा रहा है और कब सुधरेगा प्रशासन कब सुविधा होगी आम जनता को और कितने दिन इंतजार करना पड़ेगा समुचित यात्रा के लिए जो बड़ा सा बड़ा नुकसान सीधी साधी जनता को हो रहा है चुनाव को देखते हुए खोखले वादे किए जा रहा है
क्यों परेशान किया जा रहा है
भोली भाली जनता को वैसे तो हजारों यात्री कि तकलीफे है हिंदुस्तान प्रहरी ने कुछ यात्री से बात किया जिनके कुछ नाम पेपर में अंकित कर रहे हैं
PK yadav
PNR – 6334099277
Rahul gupta-
PNR-6534178377
D.P Singh
PNR-6534219284
Dr.KK Singh
PNR-6434245110