मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
चौरीचौरा विधायक की ई. सरवन निषाद ने मंगलवार को ब्रह्मपुर ब्लॉक में स्थित बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विधायक ई .सरवन निषाद ने शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त किया और अधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था बहाल की जाए जिससे की आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को शुद्ध पेयजल मिल सके। विधायक ने वहां की कमियों को भी जाना जिसमें मुख्य रुप से डॉक्टर स्टाफ की आवश्यकता के साथ-साथ वहा की अन्य समस्या जैसे चारों तरफ बाउंड्री वाल, बड़ा आरो प्लांट लगाने के साथ अन्य जो भी समस्या है उनको तत्काल विभागीय अधिकारियों से बात करके विधायक ने जल्द से जल्द निस्तारण कराने को कहा वही लगतार छुट्टी रह रही महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ अपूर्व प्रसाद को विभागीय कार्रवाई करने के लिए डीएम से विधायक ने मौके शिकायत किया। विधायक ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिन अधिकारियों को कार्य करना है वह कार्य करें किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी शासन की मंशा है प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है या किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ख़ास कर विधुत विभाग , जल विभाग , राजस्व विभाग के अधिकारियों की काफ़ी लापरवाही है जिसे कर्मचारी जल्द से जल्द सुधार कर लें। उक्त अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एसके मिश्रा, भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता, सुग्रीव तिवारी, संतोष मोदनवाल, रामसेवक निषाद, रामदयागर निषाद, संतोष गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहें।