मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी ने तहसील केराकत के ग्रामसभा उमरी के एक विवादित मामले के निपटारे में लेखपाल मनोज राठौर द्वारा बरती गई लापरवाही तथा पक्षपातपूर्ण रवैए पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए लेखपाल को कड़ी फटकार लगाई और 2 दिन के अंदर मामले का न्याय पूर्ण निपटारे का आदेश देने के साथ ही लेखपाल के कार्यों की जांच एसडीएम केराकत को करने का निर्देश दिया।
उमरी निवासी ओमप्रकाश सिंह ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि विवादित जमीन पर एक पक्ष द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसकी सूचना थाने पर देने पर भी जब निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो उन्होंने हल्का लेखपाल को भी मामले की सूचना दी। परंतु लेखपाल आजकल आजकल कर मामले को टालते रहे तथा निर्माण कार्य होता रहा। उक्त प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने लेखपाल मनोज राठौर को तत्काल मामले के न्याय पूर्ण निपटारे का आदेश देते हुए निर्माण कार्य रोकने को कहा। समाधान दिवस में आए कुल 14 मामलों में से किसी का भी मौके पर निपटारा नहीं किया जा सका। सभी मामलों के निपटारे का आदेश संबंधित विभागों को दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने थाने का निरीक्षण रजिस्टर तथा पत्रावलीयोन का भी निरीक्षण किया।