मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद
जौनपुर पत्रकार संघ ने सोनभद्र जिले में दो पत्रकारों को गोली मारने की घटना की कड़ी निंदा की है। इस आशय का ज्ञापन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा।
संघ ने कहा की पत्रकारों के ऊपर लगातार अराजक तत्वों द्वारा हमला कर लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया जा रहा है। ऐसे में सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील होते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता का मार्ग प्रशस्त करें।
संघ की बैठक आज पत्रकार भवन में हुई। जिसमें पत्रकारों ने सोनभद्र में गुरुवार को गोली मार कर दो पत्रकारों को घायल किए जाने की घटना की कड़ी निंदा की। संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 4 सूत्री ज्ञापन भी पत्रकारों ने जिलाधिकारी को संबोधित कर सौंपा।
ज्ञापन को जिलाधिकारी के अनुपस्थित में अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश को दिया गया। जिसमे पत्रकारों ने सरकार से मांग कर घायल पत्रकारों की सुरक्षा एवं उनके इलाज का खर्च सरकार से उठाने की बात कही। संचालन महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी ने किया। वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे डॉ0 राम सिंगार शुक्ल गदेला मनोज वत्स अंकुर शुक्ला राम दयाल द्विवेदी जय प्रकाश मिश्र प्रकाश चंद शुक्ला विनोद विश्वकर्मा संदीप पांडे गौरव सिंह विवेक सिंह त्रिभुवन नाथ राजीव पाठक राजेश मौर्या विरेन्द्र गुप्ता, शशिराज सिन्हा सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।