अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।चौरी चौरा विधानसभा के झंगहा थाना क्षेत्र के राजधानी उपकेंद्र पर संविदा पर तैनात खोराबार क्षेत्र के रामपुर डाड़ी निवासी मुराली (45) की बिजली के पोल से गिरकर मृत्यु हो गईं। गांववालों से सूचना पाकर चौरी चौरा के विधायक. सरवन निषाद मौके पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर जांच कराने और दोषियों को निलंबित करने के सख्त आदेश दिए।
आपको बता दें कि गुरुवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे राजधानी गांव के खिरियहवा टोला पर बिजली फाल्ट की शिकायत मिलने पर उसको ठीक करने पहुंचे और जैसे ही वह पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक कर रहे थे वैसे ही अचानक करंट के चपेट में आ गए और पोल से नीचे गिर गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जो भी अधिकारी मुफ्त की रोटी तोड़ रहा है और अपने लापरवाही के कारण उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बदनाम कर रहा है उनको दंडित किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों के लापरवाही के कारण एक लाइनमैन की मृत्यु होना बेहद ही दुखद है। सरवन निषाद ने घटना स्थल पर पहुंचकर तत्कालीन आर्थिक सहयोग के साथ लिखित रूप से दोषी अधिकारियों को निलंबित करने तथा परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी के साथ साथ जो भी आर्थिक मुआवजा हो उसको देने के निर्देश दिए।