परतावल । महराजगंज जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पति- पत्नी के बीच विवाद हुआ तो नशे में धुत पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की मौके पर हुईं मौत ।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी में बीतीं रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान नशे में धुत पति राजू यादव ने अपनी पत्नी नेहा उर्फ लक्ष्मी यादव को लाठी-डंडे से पीट- पीटकर मार डाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा हरपुर तिवारी के पूर्व प्रधान रमेश यादव का छोटा भाई राजू यादव उम्र 37 वर्ष जो अपने परिवार के साथ अलग रहता था। आयें दिन शराब के नशे में घर में विवाद होता रहता था। जिससे सोमवार की रात राजू ने अपनी पत्नी नेहा को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। मृतिका नेहा के दो छोटे बच्चे हैं परी उम्र 9 वर्ष, रितिक,7 वर्ष ।
वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।