गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में जनता को भरोसा दिलाया कि गंभीर बीमारियों के इलाज में धन की कमी किसी के लिए भी बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि मरीज चाहे जिस भी अस्पताल में इलाज कराए, खर्च का पूरा वहन सरकार करेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता दी जाएगी।
लगभग 200 लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिनको भी उपचार के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है, उनके इस्टीमेट तुरंत तैयार कर शासन को भेजे जाएं, ताकि सहायता राशि समय पर मिल सके।
महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में बैठे लोगों से एक-एक कर संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का समाधान संवेदनशीलता और गंभीरता से किया जाएगा।
उन्होंने अफसरों को चेतावनी दी कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जमीन कब्जा या दबंगई के मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। पारिवारिक विवादों में दोनों पक्षों को बैठाकर समाधान निकालने पर जोर दिया।
जनता दर्शन में एक महिला की अपील पर उन्होंने उसे जमीन का पट्टा देने के आदेश भी मौके पर दिए। गंभीर बीमारियों के मरीजों को उन्होंने फिर भरोसा दिलाया इलाज में पैसे की चिंता मत कीजिए, सरकार आपके साथ है।