कठूमर।दिनेश लेखी पंचायतत समिति क्षेत्र में फर्जी पटटे बना कर तहसील में पंजियन कराने वाला एक गिरोह सक्रिय है।
इसी तरह का एक मामला कठूमर ग्राम पंचायत में सामने आया है। ग्राम पंचायत ने शिकायत में बताया है कि हाल निवासी कठूमर सतीश शर्मा मूल निवासी मसारी ने अपने मकान का फर्जी पटटा आठ नवंबर2019 को बनाया है। जिस पर सरपंच मंजू देवी के मुहर सहित हस्ताक्षर है। जबकि 2019 में सीमा देवी सरपंच थी। वही वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी श्याम सुन्दर गर्ग के फर्जी हस्ताक्षर है। मजेदार बात तो यह कि उक्त फर्जी पटटे का तहसील में पंजियन भी हो गया। जबकि ग्राम पंचायत द्धारा इस नाम से कोई भी पट्टा जारी नही किया गया।
शिकायत में बताया गया कठूमर क्षेत्र में एक गिरोह सक्रिय है। जो समस्त ग्राम पंचायतो के फर्जी पटटे बनवा कर पंजियन कराने का ठेका लेता है। शिकायत में सतीश शर्मा निवासी मसारी और फर्जी पटटे बनाने वाले गिरोह के विरूध कार्यवाही करने की मांग की है।
————————————
इनका क्या कहना:-
मुझे जानकारी मिली है कि क्षेत्र में फर्जी मुहर और हस्ताक्षरो से फर्जी पटटे बनाने वाला गिरोह सक्रिय है। जो सभी ग्राम पंचायत के सैकडो फर्जी पटटे बना कर तहसील में पंजियन करा चुका है। जिसकी उच्च स्तरीय जॉच होना जरूरी है।
शेरसिहं मीणा
सरपंच
ग्राम पंचायत,कठूमर
———————————–
मेरी जानकारी में आया कि उनके फर्जी हस्ताक्षरो से एक पटटा जारी हुआ। जिसकी थानाधिकारी को शिकायत दे दी गई है।
श्याम सुंदर गर्ग
ग्राम विकास अधिकारी कठूमर