कठूमर।दिनेश लेखी। कस्बे के जीआईएस स्कूल द्वारा जी-टेस्ट का 29 जनवरी रविवार को आयोजित किया जायेगा।
जीआईएस के डायरेक्टर मनोज चौधरी ने बताया है कि जी-टेस्ट में करीब 5700 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके लिए दो परीक्षा केन्द्र बनाए गये है।
जिसमें गैलेक्सी एकेडेमी व जीआईएस कैंपस जी-टेस्ट परीक्षा में शामिल होने वाले होनहारों को 10 लाख की छात्रवृत्ति व 1 लाख के नगद नगद पुरस्कार और परीक्षा में शामिल होने वाले टॉप 500 छात्र होनहारों को सम्मानित किया जायेगा प्रत्येक कक्षा के टॉप तीन विधार्थियों को 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।
वही परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विधार्थियों को सर्टिफिकट दिया जायेगा जी-टेस्ट का परीक्षा परिणाम 10 फरबरी को घोषित किया जायेगा।