गोरखपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद स्तरीय अधिकारियों से संवाद किया। बैठक में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जे.एन. मौर्य, सदर एसडीएम दीपक गुप्ता, चौरीचौरा एसडीएम कुंवर सचिन सिंह और खजनी एसडीएम राजेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिया कि नियुक्त बीएलओ घर-घर जाकर ऐसे नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करें जिन्होंने एक जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है। साथ ही जिन मतदाताओं का निधन हो गया है या जो अन्यत्र स्थानांतरित हो चुके हैं, उनके नाम सूची से हटाए जाएं। उन्होंने ईआरओ और एईआरओ को अपने-अपने स्तर पर सतत निगरानी रखने तथा बीएलओ के कार्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर तय की गई है। इसके बाद 23 से 29 सितंबर तक घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य होगा। 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक हस्तलिखित पांडुलिपियां जमा की जाएंगी। 7 अक्टूबर से 24 नवंबर तक ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का कंप्यूटरीकरण होगा। इसके उपरांत 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदान केंद्रों के क्रमांकन और मतदेय स्थलों की मैपिंग का कार्य संपन्न होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 5 दिसंबर को अनन्तिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके निरीक्षण एवं दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया 6 से 12 दिसंबर तक चलेगी, जबकि 13 से 19 दिसंबर तक निस्तारण किया जाएगा। पूरक सूचियों को तैयार कर 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक कंप्यूटरीकृत किया जाएगा। 9 से 14 जनवरी तक मतदान केंद्रों का अंतिम क्रमांकन एवं सूची की प्रतियां तैयार होंगी। अंततः 15 जनवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें, जिससे मार्च-अप्रैल 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सकें।