विधायक बाबूलाल बैरवा की मुख्य आतिथ्य में हुआ साइकिल वितरण समारोह
कठूमर। दिनेश लेखी। उपखंड मुख्यालय के मसारी रोड स्थित नोडल केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में विधायक बाबूलाल बैरवा के मुख्य आतिथ्य में व पंचायत समिति कठूमर सदस्य जय दीक्षित उर्फ पिंकू शर्मा की अध्यक्षता में छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या विराज चौहान ने बताया कि विद्यालय परिवार व कस्बे वासियों की ओर से विधायक बाबूलाल बैरवा व उनके साथ मंचासीन सभी अतिथियों का साफा बंधन कर माला पहनाकर भारतीय संस्कृति परंपरा अनुसार स्वागत गीत के साथ सम्मान किया गया।
इस दौरान विधायक बाबूलाल बैरवा ने कार्यक्रम में छात्राओं निशुल्क साइकिल वितरण करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 में प्रवेश लेते ही छात्रायें साइकिल के हकदार हो जाती हैं। इसी प्रकार आप अगर 90% से ऊपर अंक लाते हैं तो आप निश्चित तौर पर किसी भी पद के दावेदार बन सकते हैं।
अपने क्षेत्र में अधिक मेहनत कर 90% से ऊपर अंक लाकर के आप इस मौजूद समय में प्रथम पंक्ति में रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। आज का दौर कंपटीशन का है।जहां छात्राओं में शिक्षा के प्रति प्रति स्पर्धा को लेकर अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र चित्त होकर अध्ययन कर स्कूल क्षेत्र के साथ अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या विराज चौहान के द्वारा स्कूल परिसर में सरस्वती माता के आगे सीसी खंरजा,बॉस्केटबॉल का मैदान निर्माण कराने, परीक्षार्थियों के लिए 50 स्टूल नए बनवाने व परिसर के अंदर अधूरी पड़ी सड़क को पूर्ण कराने की मांग की। कार्यक्रम में सीबीइओ योगेंद्र सिंह कुशवाह, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज शर्मा, उमेश जैन, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर की प्रधानाचार्या बीना मीना,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा, पूर्व जिला पार्षद रूप सिंह यादव, विधायक निजी सचिव वीरू बैरवा, जगराम वैद्य आदि मौजूद रहे।