गोरखपुर। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी सोमवार को धूमधाम से पूरा देश एक महोत्सव की तरह मनाया। इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ल अपनी पत्नी प्रीति शुक्ला के साथ सजीव प्रसारण देख भाव विभोर हो गए। अयोध्या में राम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा करते ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोग एक साथ मिल कर जय श्रीराम का नारे लगाने लगे।
अपने संबोधन में सांसद ने कहा आज पांच सौ वर्षो से राम को अयोध्या में वापस लाने की तमन्ना आज पूरी हो गई। यह देश के उन लाखों करोड़ों हिंदू जनमानस के लिए हर्षोल्लास का विषय है। देश के लाखों कार सेवक और करोड़ों साधु संत जिन्होंने राम मंदिर के लिए अपनी कुर्बानी दी उनको यह सच्ची श्रद्धांजलि है। राम मंदिर आंदोलन में गोरक्षनाथ मंदिर की भूमिका बहुत भी प्रमुख रही है। आजादी के बाद ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज ने राम मंदिर के लिए संघर्ष शुरू किया और जन 90 के दशक में आंदोलन शुरू हुआ तो पूज्य ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज ने अपने को इस आंदोलन में सबसे आगे खड़ा कर दिया, गोरक्षनाथ मंदिर की उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में यह सपना साकार हो रहा है। यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। क्योंकि मैं उसी पीठ से जुड़े क्षेत्र का सांसद हु।
सांसद ने कहा कि पुरानी सरकारों के राजनीति की चक्कर में इतना लंबा समय लगा। श्री राम लला को लाने में डबल इंजन की में सरकार में संभव हो पाया है और उन्होंने कर के दिखाया। आज पूरा देश राममय होकर श्री राम लला को विराजमान कर एक नया कृतिमान हासिल करने में सहयोग किया हैं। अयोध्या राम का था और राम का ही रहेगा। सांसद ने कहा सनातन धर्म हमें सबकी रक्षा करना सिखाता है।