महराजगंज। श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के रामपुर चकिया का मंगलवार को निरीक्षण करने आए डीएम सत्येंद्र कुमार ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से ग्राम सभा के सार्वजनिक स्थान से अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया था। डीएम के निर्देश का तत्काल असर दिखा और बुधवार को नायब तहसीलदार सदर विवेकानन्द दूबे के मौजूदगी में दो एकड़ से अधिक सरकारी जमीन पर दर्जनों ग्रामीणों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया गया।
मंगलवार को डीएम सत्येंद्र कुमार व सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल रामपुर चकिया में परफॉरमेंस ग्रांट योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। डीएम ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण देख नाराजगी जाहिर करते हुए सदर एसडीएम को लेखपाल के उपर कार्यवाई के निर्देश देते हुए राजस्व टीम गठित कर बुधवार को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। आदेश का पालन करते हुए बुधवार की सुबह सदर नायब तहसीलदार विवेकानन्द दुबे, कानुनगो जयराम वर्मा, लेखपाल रूद्र प्रताप ,सुशील शुक्ला, अभिनित श्रीवास्तव गांव के खपरधिकवा टोले पर पहुचकर जेसीबी मशीन चलवाकर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया। जिसमें कई लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया गया तथा गांव के राकिशुन चौधरी, भुवन चौधरी, सोहन, विजय, शंकर, देवंती, त्रिलोकी, राजेन्द्र, मुंसी, पारस, जयलास, रामदरस, केदार, राजाराम, रामबहादुर आदि लोगो को नोटिस दिया गया कि वह अपना अतिक्रमण 48 घंटे के अंदर हटा लें अन्यथा वहां भी बूलडोजर चलाया जाएगा ।
इस दौरान श्यामदेउरवां थाना के अतिरिक्त निरिक्षक ध्यान सिंह चौहान, एस आई अनिल सिंह, एस आई प्रशांत कुमार दूबे, समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।