अंगूठी और सिकड़ी की मांग पर अड़ा दूल्हा,मामला बिगड़ता देख दूल्हे के पिता व रिस्तेदार समेत सभी बाराती हुए फरार
महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अंध्या निवासी कोदई पासवान ने अपनी पुत्री अमरावती की शादी घुघली थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर निवासी महासय पासवान के पुत्र उदयभान के साथ तय किया था। बुधवार की रात को कोदई पासवान के घर बारात पहुंची। वधू पक्ष के अनुसार दूल्हा उदयभान सोने की अंगूठी और माला आदि का डिमांड करने लगा और दुल्हा शराब के नशे में धुत था। जयमाल स्टेज पर दुल्हे की हरकत देख सभी लोग दंग रह गए। दूल्हे की इस हरकत से दोनों पक्षों में तनातनी शुरू हो गई। हालांकि बड़े-बुजुर्गों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया । इसके बाद भी नशे में धुत दूल्हा हर रस्म के दौरान अभद्रता करता रहा।
रात को शादी के मंडप में बात उस समय बिगड़ गई जब दूल्हा चौखट पर बैठने के दौरान गिर गया। ये देखकर दुल्हन रोने लगी और शराबी दूल्हा बार बार शादी से इंकार करने लगा। परिजन व शादी में आये रिश्तेदार हैरत में पड़ गये मामले की नजाकत भांपते हुए दूल्हा शादी मंडप से रफूचक्कर होने लगा रिश्तेदारों ने दुल्हे को पकड़ कर काफी समझाया बुझाया लेकिन दुल्हा बात मानने को तैयार नहीं था। नशे में धुत दुल्हा गाली गलौज करने लगा नौबत मारपीट तक पहुंच गई। माहौल बिगड़ता देख वधू पक्ष ने पुलिस को सूचना दी।
मामला बिगड़ता देख दूल्हे के पिता समेत बाराती रिस्तेदार फरार हो गये। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर थाने चली गई। वृहस्पतिवार दिनभर थाने में दानों पक्षों के बीच काफी जद्दोजहद होती रही।
वधू पक्ष के मुताबिक द्वारपूजा व जयमाल होने के बाद दूल्हे द्वारा अंगूठी चेन व अन्य सामानो की डिमांड की जा रही थी पूरा न होने पर दुल्हा शादी करने से इन्कार कर दिया। वहीं दूल्हा उदयभान ने बताया कि दोस्तों ने मुझे बीयर पिला दिया था। जिसके वजह से सारा मामला बिगड़ गया।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि,शादी में विवाद की खबर पर दूल्हे को थाने लाया गया है। दोनों पक्षों में समझौता की बातचीत चल रही है। किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।