सीडीओ अनुपम शुक्ला ने शेखूपुर सुतैली में चिन्हित सरकारी जमीन का किया भौतिक सत्यापन।
मण्डल हेड गिरजाशंकर निषाद
गभिरन ( जौनपुर) 18 नवंबर वर्षो से क्षेत्र में एक स्टेडियम बनाने की की चर्चा सुन आश लगाए बैठे ग्रामीणो व छात्रों की मंसा अब शीघ्र ही पूरी होने जा रही है। शेखूपुर सुतौली गांव में चिन्हित की गई सरकारी जमीन का सीडीओ अनुपम शुक्ला, डीसी मनरेगा भूपेंद्र कुमार सिंह व बीडीओ बीरभानु सिंह ने भौतिक सत्यापन भी कर दिया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने तहसीलदार शाहगंज को भूमि की पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराने का आदेश दिया है।
विकास खंड में एक स्टेडियम बनाने की मांग वर्षो से की जा रही थी। प्रशासनिक स्तर पर कई गांवों का सर्वे भी कराया गया था। लेकिन यह तय नहीं हो पा रहा था कि कहाँ और किस गांव में जमीन की उपलब्धता के साथ साथ खेलकूद के लिए उपयुक्त रहेगा।
उक्त गाँव पहुँचें सीडीओ ने बताया कि यहां 11 हेक्टेयर से अधिक सरकारी जमीन उपलब्ध है। स्टेडियम के लिय मात्र एक हेक्टेयर की आवश्यकता है। उक्त स्थल को उपयुक्त बताते हुए उन्होंने पूरी जमीन तत्काल अतिपक्रमण से मुक्त कराने का तहसीलदार को आदेश दिया।