अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैंप कार्यालय में तैनात ओएसडी मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं इस घटना में उनकी पत्नी वीना सिंह गंभीर रूप से घायल है। उनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। आपको बता दे कि मोतीलाल सिंह गोरखनाथ मंदिर में जन सामान्य निवारण अधिकारी के पद पर जनता की समस्या सुनते थे।
दरअसल… शुक्रवार की सुबह 4 बजे मोतीलाल चौरीचौरा के चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता के साथ लखनऊ के लिए निकले थे। इसी दौरानै बस्ती जिले के खजौली चौकी के पास सड़क पर अचानक नीलगाय आ जाने के कारण से उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे में मोतीलाल की मौत हो गई और बाकी लोग गंभीर रुप से घायल है। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायाजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर पूरी हादसे की जानकारी ली और उनके निधन पर गहरा दुःख जताया। बता दें कि ओएसडी मोतीलाल सिंह मूल रूप से आजमगढ़ के ग्राम बुढ़नपुर पोस्ट कोयलास के निवासी थे और वर्तमान समय में गोरखपुर सिविल लाइंस में परिवार संग रहते थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से लेकर उनके लखनऊ आने तक की व्यवस्थाओं पर मोतीलाल सिंह की नजर रहती थी। मंदिर में हर छोटी बड़ी घटना से लेकर लोगों की फरियाद सुनने और मुख्यमंत्री योगी तक उनकी बात पहुंचाने का भी काम मोतीलाल सिंह ही देखते थे, उनके निधन की खबर मिलते ही गोरखनाथ मंदिर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।