मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर जनपद के थाना क्षेत्र बदलापुर के ग्राम सभा बलुआ में आज एक नवजात शिशु की मौत हो गई। जिसका मुख्य कारण डाक्टर की लापरवाही सामने आई है।बदलापुर के बीजेपी मण्डल उपाध्यक्ष राम कृपाल बिंद की भतीजी को प्रसव पूर्व अंबारी के एक निजी पीयूष क्लिनिक में ले गए, जहा पर आपरेशन के द्वारा प्रसव कराया गया। जन्म के बाद बच्चें के शरीर में दर्द था, बच्चा कराह रहा था। पीयूष क्लिनिक के डाक्टर ने बच्चें को शाहगंज स्थित चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में डाक्टर महफूज को दिखाने के लिए भेज दिया। जहा पर बच्चें को आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। तीन दिन तक इलाज चलता रहा, और घर के किसी भी सदस्य को देखने नही दीया जाता था। कहने पर मारपीट पर उतारू हो जाते थे। और सादे कागज पर दवाएं लिखी जाती थी। किसी भी दवा की बिल नही दी जाती थी। बिल मांगने पर गाली गलौज करते थे। अगर इसी तरह से डाक्टरों की लापारवाही होती रही तो प्रतिदिन कितने बच्चें दम तोड देंगे ,इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। ऐसे डाक्टरों के खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।