गोरखपुर।गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर की रहने वाली कक्षा सात की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी के लिए 1 जुलाई का दिन जीवनभर यादगार बन गया। आर्थिक तंगी के कारण स्कूल की फीस न भर पाने से पढ़ाई रुकने की नौबत आ गई थी, लेकिन मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात ने उसकी जिंदगी बदल दी।
पंखुड़ी ने जब मुख्यमंत्री से फीस माफ कराने या उसकी व्यवस्था कराने की गुहार लगाई तो मुख्यमंत्री ने न केवल सहानुभूति दिखाई बल्कि आश्वासन दिया कि उसकी पढ़ाई कभी नहीं रुकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि फीस माफ नहीं हुई तो वे खुद उसका इंतजाम कराएंगे। मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता से भावुक पंखुड़ी ने कहा – “महाराज जी जैसा कोई नहीं है।”
मुख्यमंत्री ने पंखुड़ी की पढ़ाई में आ रही आर्थिक बाधा की जानकारी लेने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फीस के अभाव में छात्रा की पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि शासन स्तर से हरसंभव सहायता दी जाएगी।
पंखुड़ी ने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि वह उनके साथ एक फोटो खिंचवाना चाहती है। मुख्यमंत्री ने उसकी यह ख्वाहिश भी पूरी की।
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 100 लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए और जनता की पीड़ा को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देखा जाए।
मुख्यमंत्री ने जरूरतमंदों को आवास, इलाज और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए भी निर्देशित किया। इलाज के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता वाले मामलों में अस्पतालों से इस्टीमेट मंगवाकर शासन को भेजने के आदेश दिए गए।