मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर विधानसभा सभा क्षेत्र 365 शाहगंज में संघर्षों के बल पर जनप्रिय क्रांतिकारी नेता राकेश मिश्रा को टिकट न देकर पैराशुट प्रत्याशी उतार कर अपने पांव पर खुद कुल्हाड़ी मार ली है राकेश मिश्रा जी अपने जिंदगी के बाईस साल कांग्रेस के सच्चे सिपाही बन कर दिन रात एक करके कांग्रेस के लिए काम किए उनका टिकट का कटना बहुत ही निंदनीय है
विगत चालीस वर्ष से संघर्षरत रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री देवराज पांडेय जी को टिकट न देकर एक सामान्य गृहणी को टिकट देकर जो कभी घर से न निकली हों ऐसी महिला को टिकट देकर कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र 367 मल्हनी में खुद ही सुसाइड कर लिया है श्री देवराज पांडेय जी जो अपने जिंदगी के चालीस साल से कांग्रेस पार्टी के लिए दिन रात एक कर दिये जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी जब जेल गयी थी उसमें चौदह दिन जेल यात्री रहें जौनपुर जिले में पांडेय जी से कोई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नहीं है लेकिन उनका मल्हनी विधानसभा शीट से टिकट कटना बहुत ही दुखद है बदलापुर विधानसभा शीट से शार्दूल सम्राट जी एक ऐसे क्रांतिकारी हैं जो पन्द्रह साल से कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी शिद्दत से लगे हुए थे उनका भी टिकट कटना बहुत ही कांग्रेस पार्टी के लिए दुर्भाग्य पूर्ण है ऐसे केराकत विधानसभा क्षेत्र में भी हुआ है कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को चालीस प्रतिशत टिकट में आरक्षण देने के कारण अपने अच्छे कार्याकर्ताओ कि हत्या कर दिया जिसके लेकर सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में बहुत ही रोष हैं इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है कांग्रेस पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया गया है प्रत्याशीयो ने आरोप लगाया है कि केवल पैसे लेकर टिकट दिया गया है यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी पतन हो रहा है पूरे प्रदेश में कुछ चंद शीट पर ही सिमट जाएगी कांग्रेस पार्टी कोई वजूद ही नहीं है जो अपने जिंदगी पूरी तरह से पार्टी को सर्मीपित करके सच्चे मन से सेवा दल में काम करें ऐसे लोगों को टिकट दिया गया होता तो शायद कुछ होता ऐसे ही हर विधानसभा शीट से हुआ है जौनपुर में ही नहीं पूरे प्रदेश कि यही हाल है कुछ कांग्रेसी नेता भी दुसरे दल में जाने के लिए विचार कर रहे हैं ।