गोरखपुर संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर। स्थानीय राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय शरद मेले का मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने किया उद्घाटन। नाबार्ड द्वारा कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा प्रायोजित 2021 शरद मेले का मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने फीता काटकर उद्घाटन किया स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराए जाने के लिए इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह के द्वारा 50 स्टाल लगाए गए हैं।
गांव गांव में तैयार होने वाले हस्तशिल्प को बाजार की जरूरत है, ताकि ग्रामीण लोगों विशेषकर महिलाओं की आर्थिक स्थिति ठीक हो सके। शरद मेले का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को एक विस्तृत बाजार प्रदान करना है। कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों को भी आयोजन को सफल बनाने के लिए बढ़चढ़कर सहयोग करना चाहिए। पारिवारिक दायित्वों के अलावा हस्तशिल्प एवं ग्रामीण कुटीर उद्योगों के माध्यम से महिलाएं अपने परिवार के लिए आर्थिक स्रोत जुटाती हैं। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उत्पादित होने वाली वस्तुओं की ब्रिकी से जहां महिलाओ का आर्थिक विकास होगा वहीं उनके सशक्तिकरण मे यह मेला लाभदायक होगा सड़क मेले में संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।