कठूमर। दिनेश लेखी। ग्राम पंचायत डोरोली में कैंप के दौरान एक बच्चे ने प्रशासन गाँवो के संग अभियान शिविर मे की आर ए एस बनने की इच्छा प्रकट एसडीएम रामकिशोर मीणा एवं विकास अधिकारी समय सिंह मीना से पूछा आर एस बनने का मंत्र
प्रशासन गांवों के संग अभियान डोरौली मैं एक बच्चा चेतराम कोली ने शिविर में आकर के एसडीएम रामकिशोर मीना एवं विकास अधिकारी समय सिंह मीना से आर एस बनने की इच्छा प्रकट की और पूछा कि मैं आर ए एस कैसे बन सकता हूं मुझे मंत्र दें। तभी एसडीएम रामकिशोर मीणा ने माइक पर सभी बच्चे जो तैयारी कर रहे हैं उन सब को मंच पर बुलाकर के सब को एक साथ मंत्र दिया और कहा कि आप लगन और मेहनत से किसी कार्य के पीछे लग जाते हैं तो निश्चित रूप से आपको मिलती है सबका पढ़ाई करने का शेड्यूल अलग अलग होता है लेकिन रेगुलरटी और मन से पढ़ने से निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है। सफलता हांसिल करने के लिए कोचिंग का सहारा भी ले सकते है। एसडीएम रामकिशोर मीणा एवं विकास अधिकारी समय सिंह मीणा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । तभी वहां एकत्रित सभी युवाओं ने तालियां बजाकर अधिकारियों का सम्मान किया।