सिंगरामऊ जौनपुर क्षेत्र के मंगला माता मंदिर मल्लूपुर सोन चिरैया पर मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष में वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया है तथा के चौथे दिन आज कथावाचक पंडित आचार्य वेंकटेश्वर महाराज ने श्री राम कथा के जन्म के बारे में लोगों को कथा सुना कर भाव विभोर किया वहीं था मंच पर बाल स्वरूप रामलाल भी प्रकट हुए और अनुपम श्री राम लला की झांकी निकाली। पंडित आचार्य वेंकटेश्वर महाराज ने श्री रामलीला को अपने कंधे पर बैठक के बाल स्वरूप श्री राम लला के दर्शन का सौभाग्य साक्षात एवं कथा के माध्यम से संगीत में सुनकर लोगों को भाव विभोर किया इस मौके पर सैकड़ों भक्त जनों एवं माता बहनों की भीड़ उमड पड़ी और लोगों ने श्री राम कथा का श्रवण एवं बाल स्वरूप का दर्शन पूजन किया और रामलाल के प्रकट होने के बाद आचार्य पंडित जी ने सोहर ,,”जुग जुग जिया हो ललनवा,” भी मनोरम तरीके से लोगों को सुना कर भाव विभोर किया और कंधे पर बैठाकर बाल स्वरूप रामलला दर्शाया व” भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी” रामचरित मानस के छंद लोगों को अमृत रस का पान कराया। इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु माताएं बहने एवं मां मंगला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक पंडित दीनदयाल पांडे, मंदिर पुजारी राज किशोर पांडे ,सत्य प्रकाश पांडे ,निखिल मिश्रा ,कृष्ण मोहन शुक्ला श्रीनाथपाल अनिल पांडे, सिकंदर मौर्य (भाजपा मंडल अध्यक्ष सिंगरामऊ,) बंटी सिंह, अजय मिश्र देवेश पांडे पीयूष रौनक सिंह, निखिल पांडे विजय प्रताप मौर्य समेत सैकड़ों श्रद्धालु क्षेत्र वासी उपस्थित रहे पुजारी राज किशोर पांडे ने बताया 14 फरवरी बसंत पंचमी के दिन समापन प्रसाद वितरण एवं लोक संगीत कार्यक्रम वीर रस प्रधान आल्हा गायन का भव्य आयोजन दोपहर 1:00 बजे दोपहर से सायं 5 बजे तक होगा। आल्हा गायन भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत सम्राट फौजदार सिंह द्वारा किया जाएगा और आप सभी क्षेत्रवासी भक्त जनों को अधिक से अधिक संख्या पहुंचने का आग्रह किया है।