- पात्र लोगों को 73 पट्टे देकर किया लाभान्वित
दिनेश लेखी की रिपोर्ट
कठूमर। मंगलवार को पंचायत समिति कठूमर के ग्राम पंचायत भनोखर में प्रशासन गांवो के संग अभियान आयोजित किया गया।
सरपंच पूजा देवी ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउण्टरों पर जाकर ग्रामीणों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
कहा कि संवेदनशील सरकार द्वारा ग्रामीणों की जन समस्याओं का ग्राम पंचायत स्तर पर समाधान हो इसके लिए लगाए गए प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर वास्तव में ग्रामीणों के लिए लाभदायी सिद्ध हुए हैं।
ग्रामीणों के मौके पर शिविर में काम होने से उन्हें राहत भी मिली है। उन्होंने कहा कि इन शिविर के दौरान जहां लोगों को बंटवारे के प्रकरण निस्तारित होने से असली भूमि के मालिकाना हक का तोहफा मिला है।वहीं आवासीय पट्टे जारी होने से भी उन्हें बड़ी राहत मिली है।
एसडीएम ने ब्लाँक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर के दौरान अधिक से अधिक लोगों के काम करके उन्हें राहत पहुंचावे तभी इन शिविरो की सही उपादेयता सिद्ध होगीं।
शिविर के दौरान लोगों को 73 आवासीय पट्टे,65 जाँब कार्ड, जन्म मृत्यु पंजीकरण 15,पेंशन पीपीओ, दिव्यांगजनों को उपकरण, श्रम कल्याण की छात्रवृति सहायता स्वीकृति पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया।
उन्होंने इस मौके पर ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं‘‘ को प्रोत्साहित करने के लिए शिविर के मौके पर नन्ही बालिकाओं एवं उनकी माताओं का बहुमान किया वहीं उनके हाथों से केक कटवाकर उनका मुंह मीठा करवाया। उन्होंने इस मौके पर बेटों की तरह बेटियों को भी उच्च शिक्षा अर्जित कराने का आह्वान किया। शिविर के मौके पर एसडीएम रामकिशोर मीणा, विकास अधिकारी ,डाँ समयसिंह मीणा एवं तहसीलदार हनीफ खांन के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया एवं अपनी समस्याओं का समाधान करवाया।