सुलतानपुर से विवेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर शुक्रवार को बार एसोसिएशन सुल्तानपुर ने अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया । बार एसोसिएशन के सभागार के बाहर कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप मे जनपद न्यायाधीश संतोष राय मौजूद रहे।बार एसोसिएशन महासचिव हेमंत कुमार मिश्र तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजमणि वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन किया । कायॆक्रम मे समस्त न्यायिक अधिकारीगण मौजूद रहे । जनपद न्यायाधीश,महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि ने डाक्टर राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर कायॆक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम को डा राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के रूप मनाते हुए अधिवक्ताओ ने डा राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर चर्चा परिचर्चा की तथा उनके जीवन से सीख लेने को कहा गया । अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम मनोज शुक्ल ने महासचिव का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस दौरान अधिवक्तागण न्यायिक काम से विरत रहे। व्यवसाय से जुड़े अधिवक्ताओ का भी सम्मान किया गया । इस मौके पर समस्त कायॆकारिणी , पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार सिंह,पूर्व महासचिव रणजीत सिंह त्रिसुण्डी, अनुशासन समिति सदस्य राजा प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष नरोत्तम शुक्ल, पूर्व महासचिव अशोक यादव, समरजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष राय साहब सिह, पूर्व अध्यक्ष करुणा शंकर दूबे , पूर्व अध्यक्ष काशी प्रसाद शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष रमाशंकर पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, अच्छेराम यादव, आशुतोष त्रिपाठी,हिमांशु श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, मनोज सिंह, श्रवण पांडेय, राजेश दुवेदी,संतोष पांडेय समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे ।