गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 कालिदास मार्ग लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जनपद के ब्लॉक तहसील व जिला स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कहा कि देश व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी 100 दिन 6 महीने एक साल के कार्यों का रोड मैप दिया गया है उसी के अनुरूप ब्लॉक तहसील व जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभागों के कार्यों का निस्तारण करेंगे किसी भी अधिकारी के द्वारा हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिम्मेदारी पूर्वक दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे कोरोना बढ़ रहा है सावधानी जरूरी है कोविड चेकअप दिए गए लक्ष्यों के अनुरूप पूर्ण करें जिससे कोविड-19 का मरीज बढ़ने ना पाए साफ-सफाई व्यवस्था समस्त ऑफिस में व्यवस्थित तरीके से होना चाहिए जिन ऑफिस में जगह है उन ऑफिस में फूल पौधे हरा भरा रहना चाहिए आईजीआरएस प्रकरणों का निस्तारण बिना किसी भेदभाव के स्थलीय निरीक्षण करने के बाद निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण हो सके केवल खानापूर्ति से कार्य नहीं होगा हकीकत में कार्य दिखाना होगा। कानून व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अपराध पर नियंत्रण के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के कार्य योजना बना है उसकी कहते कानून पर नियंत्रण करें इसी आधार पर पुलिस विभाग व उसकी विभिन्न इकाइयों के साथ-साथ जिला स्तर पर पुलिस को मजबूत और प्रभावशाली बनाया जाएगा। इसमें कंट्रोल कमांड सेंटर को और बेहतर व अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करने के साथ-साथ सोशल मीडिया सेल को और प्रभावी बनाया जाएगा। इसी तरह की कार्रवाई जिला स्तर पर भी की जाएगी।यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ठोस योजना बनाई जा रही है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रमुख रूप से एडीजी जोन अखिल कुमार कमिश्नर रवि कुमार एनजी डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।