- निम्न स्तर के ईंट व बालू, टाइल्स का किया जा रहा प्रयोग, मानक के विपरित हो रहा है कार्य
परतावल महराजगंज नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 8 छत्रपति शिवाजी नगर भवसगरा में कायाकल्प के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय की सूरत बदलने का दावा भी हवा-हवाई होता दिखाई दे रहा है। प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प निर्माण कार्यों में लगने वाली गुणवत्ता विहीन सामग्री के प्रयोग से किस हद तक हो पायेगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।
परिषदीय स्कूलों की सूरत बदलने के उद्देशय से प्रदेश सरकार द्वारा कायाकल्प योजना चलाया गया, लेकिन मानक को दरकिनार करते हुए ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से कार्य कराया जा रहा है। विद्यालय कायाकल्प के नाम पर ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 8 छात्रपति शिवाजी नगर भवसगरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी, स्वच्छ पेयजल, टाइल्स,पेन्टिग कार्य,हैंडवास सिस्टम, रास्तों पर इंटरलॉकिंग, आरसी ,ब्लैकबोर्ड, कक्षाओं में बैठने की व्यवस्था आदि कार्य कराया जाना है, लेकिन प्राथमिक विद्यालय में हो रहे कायाकल्प कार्य में ठेकेदार द्वारा निम्न स्तर सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। इसकी जांच की जाएगी। अनियमितता मिलने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।