गोरखपुर। चौरीचौरा पुलिस से सेंधमारी कर चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्र अधिकारी कैंपियरगंज अखिलानंद उपाध्याय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 11 फरवरी को रात्रि में फिन केयर स्माल फाईनेन्स बैंक राघोपुर की सेंधमारी कर चोरी हुई थी । घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के कुशल नेतृत्व में स्वाट टीम एवं सर्विलान्स टीम के सहयोग से थाने की पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 52/22 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश पासवान पुत्र विनोद पासवान निवासी मेहिया थाना झंगहा गोरखपुर को एक अदद टेबलेट (बरामदगी – चोरी की गयी टेबलेट दो अदद मोबाइल कुल 120 रुपए के साथ तरकुलहा माता मंदिर के गेट के पास हाइवे के किनारे से गिरफ्तार किया गया