कठूमर। दिनेश लेखी। अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) की उपशाखा खेरली कठूमर के अध्यक्ष नरेश कुमार बैरागी ने उपखंड अधिकारी कठूमर को जिला कलेक्टर अलवर के नाम ज्ञापन सौंपा है ।
ज्ञापन में जिला कलेक्टर के आदेश के अनुपालना में उपखंड अधिकारी कठूमर द्वारा जारी आदेश से गैर शैक्षणिक कार्य *निर्माण श्रमिकों की लंबित भुगतान हेतु भौतिक सत्यापन करने हेतु गठित दलों* में लगाए शिक्षकों को कार्यमुक्त किए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों द्वारा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यहां तक की निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 में वर्णित कार्यों के इतर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाया जा सकता है ।ज्ञापन की एक प्रति मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कठूमर को सौंप कर उनसे आग्रह किया गया है। कि वे भविष्य में प्रशासन द्वारा गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए शिक्षकों का नाम मांगे जाने पर शिक्षा विभाग के आदेशों का हवाला देते हुए नाम न भेजें। अरस्तु के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राजपूत ने भी जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी द्वारा शिक्षकों को इस प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्य में शिक्षकों को लगाए जाने को शिक्षा विभाग व मुख्य सचिव के आदेशों की अवहेलना बताया है। गौरतलब है कि इस समय सभी शिक्षक बोर्ड पर स्थानीय वार्षिक परीक्षा कॉपियां चेक करने, बोर्ड परीक्षा के कोपियों के बंडलो को चेक करने व स्थानीय परीक्षा के रिजल्ट तैयार करने में लगे हुए हैं।
ज्ञापन देते समय उपशाखा के पदाधिकारी जितेंद्र महावर, हरिप्रसाद शर्मा, अमरनाथ गर्ग, मनोज कुमार सैनी, सत्यपाल मीणा, केशव देव के अलावा गैर शैक्षणिक कार्य में लगाए गए अनेकों शिक्षक उपस्थित हुए।