कठूमर /दिनेश लेखी। उपखण्ड क्षेत्र में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत ग्राम पंचायत खेड़ामैदा शिविर में जलसिंह पुत्र मंगलराम निवासी नहराना द्वारा आवासीय पट्टा प्राप्त करने हेतु आवेदन किया इन के दादा,परदादा व पिताजी करीब 100 वर्ष से गांव में निवास कर रहे हैं।
आवासीय पट्टा प्राप्त करने के लिए कई बार उन्होंने कार्यालयों में संपर्क किया किंतु पट्टा प्राप्त नहीं हुआ सिर्फ निराशा हाथ लगी प्रशासन गांव के संग अभियान में राज्य सरकार के निर्देशानुसार खेडामैदा शिविर में प्रशासन द्वारा पट्टा दिया गया। जिसे पाकर लाभार्थी बेहद खुश नजर आया उसने कहा कि मैं उपखंड प्रशासन के साथ-साथ ग्राम पंचायत को धन्यवाद देता हूं।
इसके साथ ही खेडामैदा शिविर में जवाहर सिंह पुत्र पूरण निवासी भोजपुरा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया इनका पूरा परिवार आवासविहीन था। सर्दियों में अधिक ठंड में, गर्मी में लू व वर्षा से अनाज,कपड़े,सामान भीगने की समस्या से बहुत परेशान था इनके परिवार को सारी रात जागकर निकालनी पड़ती थी। इनके लिए पक्का मकान एक सपने का की तरह था।
प्रशासन गांवों के संग अभियान में राज सरकार के निर्देश अनुसार प्रशासन द्वारा खेडामैदा शिविर में आवास का सपना साकार हुआ जिसे पाकर लाभार्थी बहुत खुश नजर आया और कहा मै उपखंड प्रशासन के साथ-साथ ग्राम पंचायत को धन्यवाद देता हूँ।
इसी को लेकर उपखंड प्रशासन भी इस तरह के पात्र लाभार्थियों को लाभ देकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।