महराजगंज जौनपुर क्षेत्र के चिल्ड्रेन स्कूल आफ आर्ट दुगौली में प्रबंधक प्रदीप के सिंह के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई मां भारती के वीर सपूत महान देश भक्ति भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के तौर पर मनाई जाती है। उड़ीसा के कटक में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आजादी की लड़ाई के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिंद, दिल्ली चलो जैसे नारों से लोगों में देशभक्ति की भावना को उजागर किया और स्वतंत्रता आंदोलन में कूदने की अलख जगाई उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। वही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रही।