गोरखपुर।गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। शुक्रवार को वरिष्ठ छात्र नेता एवं उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस (पूर्वी) के प्रदेश सचिव मनीष ओझा के नेतृत्व में कई छात्र नेता राजघाट स्थित राप्ती नदी में पहुंचे और लगभग ढाई घंटे तक जल समाधि ली।
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव लंबे समय से स्थगित हैं, जिससे छात्र लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सुदीप तिवारी ने आंदोलनकारियों से ज्ञापन प्राप्त किया और भरोसा दिलाया कि उनकी मांग राष्ट्रपति महोदया तक पहुंचाई जाएगी।
मनीष ओझा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर चुनाव बहाल नहीं हुए, तो आंदोलन और तेज होगा और छात्र आत्मदाह जैसे कठोर कदम उठाने को विवश होंगे।
इस शांतिपूर्ण विरोध में प्रमुख रूप से सत्यम गोस्वामी, अतुल तिवारी, मानवेंद्र यादव, श्रीओम तिवारी और आदित्य पासवान सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।
छात्रों ने प्रशासन से मांग की कि विश्वविद्यालय में शीघ्र छात्र संघ चुनाव कराए जाएं, जिससे छात्रों को प्रतिनिधित्व का अधिकार मिल सके।