भटहट से अमन मिश्रा कि रिपोर्ट
गोरखपुर। भटहट कस्बे के अन्तर्गत लगे स्ट्रीट लाईट बिगत एक हफ्ते से नही जल रहे है। जिसके कारण चौराहा अंधेरे में डूबा हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार लाखों रुपये की लागत से लगे लाईट न जलने के कारण शोपीस बना हुआ है।स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि जब चौराहे को अंधकार में ही रखना था।तो लाखों रुपये की बर्बादी क्यो।बताते चले गोरखपुर महराजगंज फोरलेन पर लगे भटहट में लाईट केवल शोपीस बन कर रह गया।