महराजगंज। शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र बीआरसी परतावल में हुआ जिसमें कुल 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सीएचसी परतावल के स्वास्थ्य टीम के काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता, आरबी एस के टीम के डॉक्टर एएन मिश्रा, बीपीएम शकुंतला गौतम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन में डा.अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा यह अभियान पिछले चार वर्षों से चलाया जा रहा है। इस वर्ष यह कार्यक्रम अप्रैल माह के प्रथम चरण में शुरू किया गया तथा इसका द्वितीय चरण 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। कार्यक्रम में गैर संचारी रोग इंसेफलाइटिस, कालाजार, डायरिया, इत्यादि से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर लोगों को सावधान रहने के लिए जागरूक करने पर चर्चा किया गया। घर के आसपास के जगहों पर पानी इकट्ठा ना होने देंना, पानी में मिट्टी का तेल या पेट्रोल का छिड़काव करने से मच्छरों का लारवा फैलने से रोका जा सकता है। पीने के लिए साफ पानी का प्रयोग करें। हो सके तो पानी उबालकर उसे ठंडा होने पर पियें। यदि कोई बच्चा लगातार तीन-चार दिन से स्कूल नहीं आ रहा है तो उसके घर से उसकी सूचना उपलब्ध कराएं कहीं बच्चा बीमार तो नहीं है। यदि इस प्रकार के लक्षण पाए जाते है तो बच्चे को तुरंत सरकारी अस्पताल मे भेजें।