मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
- सामानों का रखरखाव का दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए
जौनपुर, सिद्धिकपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा परिषद के डायरेक्टर ने औचक निरीक्षण किया और जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आईटीआई) सिद्धिपुर का निरीक्षण प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा परिषद के डायरेक्टर हरिकेश चौरसिया (आईएस) ने औचक निरीक्षण किया। आईटीआई परिसर में अचानक डायरेक्टर को देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया ।
इस दौरान उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर देखा और अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में पूछताछ की। संसाधनों सामानों के रखरखाव यंत्रों के साथ प्रैक्टिल रूम, क्लास रूम के अलावा पठन पाठन व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा परिसर के भावनाओं को देखा सफाई के लिए जोर दिया । भवनों को देख कर खुशी जाहिर की।
प्रधानाचार्य नोडल राकेश कुमार से छात्रों की संख्या समेत कई बिंदुओं पर जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए की कोविड- गाइडलाइन नियमों का पालन करते हुए कक्षाओं शुरू कराई जाए।
इस दौरान शाहगंज प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव,सुनील प्रजापति अनिल कुमार मौर्य, हेमेंद्र सिंह, रविंद्र पांडे ,आईटीआई संघ के अध्यक्ष ममता यादव, उपाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने स्वागत किया ।