महराजगंज।भारत नेपाल सीमा सनौली बॉर्डर पर भारतीय सीमा में घूम रहे दो चीनी नागरिकों को एसएसबी जवानों ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है सरहद पर एसएसबी जवान रूटीन जांच कर रहे थे इस दौरान दो चीनी नागरिक भारतीय सीमा की तरफ घूमते दिखे घुसपैठ की आशंका को लेकर जवानों ने दोनों चीनी नागरिकों को हिरासत में ले लिया है सरहद पर चीनी नागरिक के पकड़े जाने के बाद सरहद की खुफिया एजेंसी दोनों चीनी नागरिकों से पूछताछ में जुटी है बताया जा रहा है कि दोनों के पास रिपब्लिक ऑफ चाइना का पासपोर्ट है जिस पर उनका नाम जय जहेंग-यिंगजुन उम्र 50 वर्ष और सांग हुई उम्र 52 वर्ष अंकित है दोनों का भारत में प्रवेश के लिए वीजा समाप्त हो गया था इसके पहले दोनों युवक कई बार भारत की यात्रा कर चुके हैं सुरक्षा को लेकर आईबी राॅ सहित चाइना भाषा के विशेषज्ञों की टीम सरहद पर पहुंचकर पूछताछ में जुटी है।
Nice article