गोरखपुर।गोरखपुर जिले के महंत अवैद्यनाथ स्टेडियम जंगल कौड़ियां में सांसद खेल एवम सांस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज स्टेडियम जंगल कौड़ियां गोरखपुर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ला रहे। इस कार्यक्रम में दौड़, कुश्ती, फुटबाल प्रतियोगिताएं हो रही है।
जिसमे अलग-अलग ब्लॉक स्तर फिर विधान सभा स्तर पर होगी। जिसमे सांसद खेल स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों और टीमों को प्रदेश के मुखिया द्वारा गोरखपुर महोत्सव के दौरान पदक दिया जाएगा।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सांसद खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की मंशा है कि खेलो इंडिया के तहत खेल की स्पर्धा गांव तक पहुंचाई जाए। सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना व उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। जिससे आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके।
आगे उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से गांव के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। जिससे वह काफी खुश हैं।
सांसद ने कहा कि आज देश का युवा खिलाड़ी अपने सपनो को साकार कर रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार खिलाड़ियों के हित में कार्य कर रही है।
सांसद ने कहा कि अब खिलाड़ी देश ही नहीं विदेशी धरती पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। अब गोल्ड मेडल की संख्या बहुत बढ़ गई है। खिलाड़ियों की प्रतिभा में लगातार सुधार हो रहा है।