शीर्षक
अपने देश की भाषा हिन्दी
अपने देश की भाषा हिन्दी,
यही मेरा सम्मान,
भाषा का भी होता है,
अपना एक संसार,
गर्व मुझे अपनी भाषा पर,
मेरा यह अभिमान,
ना इसमें दिस,
ना ही दैट है,
हिन्दी एक महान,
एक शब्द के अर्थ अनेक,
यह इसकी पहचान,
परख है जिसको इस भाषा की,
वो करता गुणगान,
फेसबुक या ट्यूटर देखो,
देखो चाहे गूगल,
व्हाट्सअप पर करोगे चैटिंग,
मिलेगा हिन्दी वर्जन,
हिन्दी की भाषा को मिलता,
मंचो पर सम्मान,
काव्यपाठ का मंच हो चाहे,
कोई कवि महान,
करते सरस्वती की पूजा,
करते सदा प्रणाम,
हिन्दी है व्यवहार की भाषा,
मिलता सदा सम्मान,
गर्व मुझे अपनी भाषा पर,
मेरा यह अभिमान,
अपने देश की भाषा हिन्दी,
यही मेरा सम्मान ।।
रचनाकार- संदीप गुप्ता (पत्रकार) तेजीबाज़ार, जौनपुर