कठूमर से दिनेश लेखी की रिपोर्ट
कठूमर। भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने लोकसभा क्षेत्र कठूमर कस्बे सहित विभिन्न गांवों में सांसद निधि से सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 7 सोलर स्ट्रीट लाइट स्वीकृत की है।
सरपंच शेरसिंह मीणा ने बताया कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से कस्बा कठूमर को भी तीन सोलर स्ट्रीट लाइटें मिली हैं। सांसद निधि से कस्बे में सोलर स्ट्रीट लाइट रसाला मोहल्ला सेड माता मंदिर के पास तथा मेन बाजार बनवारी हलवाई की दुकान के पास और कोली मोहल्ला वार्ड नंबर 1 गोपाल कोली के मकान के पास सोलर स्ट्रीट लाइट स्वीकृत की है। जिसको गुरूवार को सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया है। कस्बे में लाइट की रोशनी से कस्बा का शेर माता का मंदिर जगमग आ गया।
इसके लिए कस्बे वासियों ने सांसद एवं सरपंच शेरसिंह मीणा को धन्यवाद दिया।सरपंच ने बताया कि कस्बे में दो हाई मास्क लाइट लगेंगी जिसमें एक लाइट नगर रोड अहिंसा सर्किल एवं दूसरी लाइट लक्ष्मणगढ़ रोड बस स्टैंड पर जल्दी ही लगवाई जाएंगी ।
इसी तरह लोकसभा क्षेत्र के क्षेत्र के गांव टिटपुरी में नरेंद्र कुमार शर्मा के मकान के पास सोलर स्ट्रीट लाइट स्वीकृत , गांव बमनपुरा में सियाराम पटेल के मकान के पास सोलर स्ट्रीट लाइट स्वीकृत ,गांव अजीतपुरा में शिवराम गुर्जर के मकान के पास सोलर स्ट्रीट लाइट स्वीकृत ,गांव रेटा में कृष्णदीप के मकान के पास सोलर स्ट्रीट लाइट सांसद निधि से स्वीकृत की गई हैं।