कठूमर।दिनेश लेखी। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोनीजाथान के गांव लिडपुरी में कुछ दिन पहले राधा बहन के माता पिता का निधन के बाद उसके भाई की अचानक मौत हो गई। उनकी मौत के बाद इस परिवार पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया
जब हमारी टीम के पदाधिकारियों को जब इस घटना के बारे में पता चला तो तुरंत परिवार के पास पहुंचकर उनको सांत्वना दी गई । साथ ही सहायता के लिए सोशल मीडिया फर मिशन चलाया गया जिसमें सर्व समाज के माध्यम से 96000 की राशि एकत्रित हुई। जिसमें पीड़ित परिवार के बच्ची राधा बहन की शादी 5-6 महीने के लिए रोक दी गई है।क्योंकि ऐसे हालातों की वजह से शुभ कार्यो को रोक दिया गया है। इस वजह से बच्ची के नाम ₹ 90.000 की एफ डी करवा दी गई है। साथ ही शेष बची हुई राशि 6000 की राशि पीड़ित को नगद सुपुर्द की गई।
विधानसभा क्षेत्र के सर्व समाजसेवी भामाशाह द्वारा द्वारा सोशल मीडिया से मिशन चलाकर करवाई गई। सहायता की काफी सराहना की एवं समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
मिशन में सहयोग करने वाले सर्व समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया एवं आगे भी इसी तरह बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आग्रह किया
मिशन समापन पर कठूमर क्षेत्र के विधायक बाबूलाल बैरवा के सुपुत्र अमिताभ बैरवा द्वारा करवाया गया।
इस मौके पर लिडपुरी सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौधरी ,समय सिंह मीणा मन्या का बास , लक्ष्मीकांत सैनी रामपुरा पाटन ,रतन सिंह बादसु ,लाल गिरी महाराज , बादसु ,संतोष कैरव बसेठ ,दयाराम जी योगी , एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।