गोरखपुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रेमचंद्र नगर के तत्वावधान में मंगलवार को शहर में भव्य मोटरसाइकिल शोभायात्रा निकली। जयघोष के बीच निकली श्रीराम शोभायात्रा सरस्वती शिशु मंदिर प्रेमचंद्रनगर निकट नार्मल स्कूल से निकलकर भ्रमण करके वापस लौटी।
भगत सिंह शाखा स्थल पर संघ की प्रार्थना हुई। झांकी सजाकर हनुमान चालीसा पाठ हुआ। शोभायात्रा में शामिल होने वालों को चंदन लगाकर अभिनंदन हुआ। आरती के पश्चात यात्रा प्रस्थान हुआ। नार्मल, नांगलिया हास्पिटल, बेतियाहाता चौक, शास्त्री चौक, नगर निगम, घोष कंपनी चौराहा, कोतवाली थाना होते हुए,बक्शीपुर, नक्खास चौराहा, घंटाघर, बंधुसिंह पार्क, बसंतपुर राघव शक्ति मिलन चौक, हांसूपुर, परशुराम चौक, श्रीराम चौक से श्रीरामलीला मैदान पहुंची। पीले वस्त्र में निकली शोभायात्रा में विभिन्न शाखाओं के स्वयंसेवक, अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ता, व्यापारी व अनेक नागरिक शामिल हुए। आगे-आगे ध्वज लहराते स्वयंसेवक पीछे वीर दल, फिर जयघोष करती युवाओं की टोली, फिर श्रीराम शाखा, परशुराम शाखा, भगत सिंह शाखा, अभिमन्यु शाखा, श्रीकृष्ण शाखा, शंख व बिगुल बजाते टोली, कलश , श्रीराम रथ फिर श्रीराम लला की झांकी, इसके पीछे सरस्वती वाहिनी की टोली व अन्य स्वयंसेवक जयघोष करते चल रहे थे।
22 जनवरी को होने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय घर व पास के मंदिर में पूजन-अर्चन व शाम को दी जलाने का आह्वान करते हुए निमंत्रण दिया। यात्रा में भाग के कार्यकर्ताओं के साथ नगर व शाखा की टोली शामिल हुए।सरस्वती वाहिनी में बृजराज सहित अन्य आचार्य गण जयघोष करते चल रहे थेl