परतावल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामदेउरवा में लाखो की लागत से तैयार हुआ नवनिर्मित मिनी स्टेडियम अब शो पीस बनकर रह गया है। मूलभूत सुविधाओं के अभाव और लापरवाही से यह मैदान खिलाड़ियों के लिए निराशा का कारण बन गया है। स्टेडियम परिसर में चारों ओर बड़ी-बड़ी घास उगी हुई है, कचरे और गंदगी का अंबार लगा है। साफ-सफाई न होने से यह मैदान अब जहरीले मच्छरों और सांपों का अड्डा बन चुका है। समतलीकरण सही से न होने के कारण खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान चोट तक लग जाती है।
परतावल ब्लॉक के ग्राम सभाओं पिपरपाती, रामपुर चकिया, मंगलपुर, रुद्रपुर भलुहि,परसिया इंदरपुर, महुआ महुई, मोहम्मदपुर समेत कई गांवों के खिलाड़ी और युवा इसी मैदान में अभ्यास करने आते हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि यहां न बिजली की व्यवस्था है, न पीने के पानी और न ही बैठने की सुविधा। नतीजतन लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी खिलाड़ियों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि 25.26 लाख रुपये की लागत से बने इस मिनी स्टेडियम की दुर्दशा से सरकार और प्रशासन की उदासीनता उजागर हो रही है। कबड्डी सहित कई खेलों में जिला, मंडल और राज्य स्तर पर प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले खिलाड़ी इसी मैदान से अभ्यास करते रहे हैं, लेकिन अब उन्हें सुरक्षित वातावरण तक नहीं मिल रहा है।
ग्राम सभा रामपुर चकिया निवासी रंजीत निषाद, श्यामदेउरवा निवासी अर्चना भारती, सुनैना भारती, तथा मुकेश, दिलीप, संतोष, वीरू सहित कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महराजगंज को शिकायती पत्र देकर तत्काल समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है।