गोरखपुर।गोरखपुर जिले के विकास खण्ड भटहट के ग्राम पंचायत फुलवरिया बाजार में आयोजित श्री श्री रुद्रमहायज्ञ के लिये निकाली गई भब्य कलशयात्रा 501 कन्याए हुईं शामिल।मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु श्रद्धालु धार्मिक गीत गाते हुए बरगदही स्थित महादेव धाम पहुँचे।यहां से पवित्र जल भर कर पुनः यज्ञशाला परिसर में पहुँचे।देवी देवताओं के प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त मन्दिर में 9 दिवशीय वैदिक अनुष्ठान के साथ ही श्री श्री रुद्रमहायज्ञ और रासलीला का आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप मोदनवाल ने बताया कि आचार्य हृदय नारायण शुक्ला एंव प0 रामप्रवेश उपाध्याय, ब्यास चौबे के कुशल नेतृत्व के साथ ही प्रयागराज के प्रख्यात प्रवचनकर्ता प0 अच्युतानंद मिश्र शास्त्री कथा का अमृतपान करायेंगे। साथ ही बृंदाबन के मंडली के द्वारा रासलीला का भी आयोजन किया गया हैं।धूप में श्रद्धालुओं का पैर न जले इसके लिये टैंकर से पानी की व्यवस्था की गई थी जो सड़क पर पानी गिरा रही थी।कलशयात्रा में रथ, घोड़ा,ऊट, भगवान भोलेनाथ की एंव राधे कृष्ण की झांकी मनमोहक लग रही थी।कलशयात्रा में मुख्य रूप से भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक धर्मेन्द्र मिश्र , विनोद सिंह,मुन्ना सिंह,कपूर मौर्य, अनिल मद्देशिया,गोलू सिंह, शिवानन्द यादव,पट्टू मोदनवाल, सोनू विश्वकर्मा,लल्लन मोदनवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।